कर्ज के बोझ तले दबे जेपी ग्रुप की मुश्किल और बढ़ती जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ग्रुप को कर्ज देने वाले आईसीआईसीआई बैंक ने एसडीआर यानि स्ट्रैटेजिक डेट रीस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अल्ट्राटेक-जेपी डील अटकने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने एसडीआर शुरू किया है। मंगलवार को ज्वाइंट लेंडर्स फोरम में आईसीआईसीआई बैंक ने इस बात के संकेत दिए थे। हालांकि आईसीआईसीआई ने एसडीआर की खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि जेपी एसोसिएट्स पर 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज है। कर्ज का बोझ घटाने के लिए कंपनी के सीमेंट कारोबार की बिक्री जरूरी हो गई है।
गौरतलब है कि इस बिक्री के लिए अल्ट्राटेक-जेपी सीमेंट डील का एलान फरवरी में हुआ था। पूरे भुगतान के लिए जून तक का वक्त दिया गया था। इस डील के तहत अल्ट्राटेक, जेपी सीमेंट के चुनिंदा एसेट्स लेना चाहती है।
For More Information Stock advisory company indore,stock market news,stock advisory tips,best stock advisory company in indore, Stock Future Tips ,Bank Nifty Tips, Nifty Future Tips,currency Tips,Stock Option Tips,Bullion tips And call us :-9827808090
No comments:
Post a Comment