Thursday, 1 September 2016

निफ्टी 8800 के करीब, सेंसेक्स 28475 के ऊपर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल मजबूत नजर आ रही है। निफ्टी 8800 के करीब पहुंचते नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स 28475 के ऊपर कारोबार करते दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

Read more Live stock Market News at: ripplesadvisory.com/free-trial.php

or Get Free Trials Just Give One Missed Call @98-27-80-80-90.

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी उछलकर 13260 के ऊपर आ गया है। बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर 12675 के स्तर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 15,380 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है।

बाजार में निफ्टी के आईटी इंडेक्स 0.03 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स इंडेक्स 0.39 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं। जबकि ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी और मेटल 0.3 फीसदी मजबूत है।

No comments:

Post a Comment