Monday, 26 September 2016

पाकिस्तान को मिलेगा जवाब, कच्चा चिटट्ठा खोलेंगी सुषमा

उड़ी में आतंकी हमले पर पाकिस्तान को घेरने के लिए सरकार ने दोतरफा हमले की रणनीति बनाई है। पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद करने और अतंरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की तैयारी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सिंधु जल समझौते पर लेकर हाइलेवल मीटिंग की तो न्यूयॉर्क में यूएन के मंच से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान पर सबसे बड़ा प्रहार करेंगी। 

 

बताते हैं कि आखिर सुषमा स्वराज यूएन में पाकिस्तान को कैसे घेर सकती हैं। भारत दुनिया के सामने ये सबूत रखेगा कि किस तरह पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है। भारत के सबूत देने के बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों पर लगाम नहीं कस रहा है। आतंकवाद से लड़ने पर अपना विजन डॉक्यूमेंट दे सकता है। 

 

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मारे गए हिजबुल आतंकवादी बुरहान वानी पर सुषमा नवाज शरीफ को करारा जवाब देंगी। नवाज शरीफ ने बुरहान वानी को कश्मीरी नेता बताया था जबकि सुषमा स्वराज नवाज के इस झूठ का पोल खोलेंगी। वो दुनिया की आंखें खोलेंगी कि किस तरह बुरहान वानी एक खूंखार आतंकवादी था और भारत पर हमले की साजिश में जुटा था। इसके अलावा वो बलूचिस्तान में पाकिस्तान के अत्याचार का जिक्र भी कर सकती हैं। 

 

पाकिस्तान पर दबाव डालने के लिए सिंधु नदी के पानी को हथियार बनाया जा सकता है। इस सिलसिले में सिंधु जल संधि को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठक हुई। इसमें एनएसए अजीत डोवाल और विदेश सचिव समेत, कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। सिंधु जल संधि के हिसाब से भारत को सतलुज, व्यास और रावी का पानी और झेलम, चेनाब और सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान को जाता है। सिंधु का पानी पाकिस्तान के लिए अहम है। अगर भारत इसको रोकता है तो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

 

Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90

No comments:

Post a Comment