Thursday, 22 December 2016

आईडीएस की पहली स्कीम में सरकार को लगा चूना

Grab our FREE TRIAL for daily intraday updates click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

काला धन घोषित करने की पहली स्कीम आईडीएस में सरकार को बड़ा चूना लगा है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक करीब 13 हजार करोड़ रुपये की आय इसमें फर्जी निकली है। इसके बाद पहली स्कीम में जो रकम 67 हजार करोड़ रुपये बताई गई थी वो अब करीब 55 हजार करोड़ रुपए हो गई है।

आय घोषित करने वालों ने करीब 45 फीसदी का टैक्स भरा है। तेलंगाना से घोषित 10000 करोड़ रुपये की आय फर्जी निकली है। आईडीएस के तहत 3 फर्जी आय की घोषणा की गई। सरकार को आईडीएस से कुल 25,000 करोड़ रुपये टैक्स मिला। आईडीएस में घोषित आय घटने से टैक्स भी
कम मिला।

No comments:

Post a Comment