Thursday, 22 December 2016

5000 जमा करने पर कोई कंन्फ्यूजन नहीं

Get Two Days Free Trial from here and work with us click here  http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

बैंको में रुपये जमा किए जाने पर आए आरबीआई के गाइडलाइन पर बात करते हुए एसबीआई ग्रुप की चेयरमैन अरुधंति भट्टाचार्य ने कहा है कि 5000 रुपये तक जमा करने पर नए नियमों में कोई कंन्फ्यूजन नहीं है। अगर 5000 से ज्यादा रकम जमा करवाई जा रही है तो इसकी जांच की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि 5000 रुपये के ऊपर कौन बार-बार भर रहा है यह सिस्टम में दिखना चाहिए और आईटी को सूचना दी जानी चाहिए। आईटी को पड़ताल में वक़्त लगता है। अगर 5000 रुपये से ज्यादा भरा जा रहा है तो चेक करने को कहा गया है जिससे पता चले की पैसा कहां से आ रहा है। इस मामले में पूरी तरह आरबीआई की गाइडलाइन पर काम हो रहा है।

वहीं आरबीआई के नियमों को वापस लिए जाने पर लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग कह रहे हैं सरकार अंधेरे में तीर मार रही है तो कुछ लोग नियम वापस लिए जाने का स्वागत कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment