Tuesday, 27 December 2016

शुरुआती बढ़त गंवाई, सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त

For Equity and Commodity Market Trading view as : http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

घरेलू बाजारों के लिए शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन ये तेजी टिक नहीं पाई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 7930 के पार पहुंचा , जबकि सेंसेक्स में 80 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है। अब सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट हो गई है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती छा गई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक गिरा है, तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट हो गया है।

मेटल, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 17,640 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटा है। हालांकि फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

No comments:

Post a Comment