Tuesday, 27 December 2016

थम जाएगी गिरावट, इन शेयरों में मिलेगा बेहतर रिटर्न

For Equity and Commodity Market Trading view as : http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

निफ्टी में 7800 के निचले स्तर पर निफ्टी जाता हुआ नजर नहीं आता। हालांकि मौजूदा स्तर पर बाजार में बिकवाली का दबाव हावी है। लेकिन निफ्टी में 7800 से ज्यादा की गिरावट की आशंका नहीं है। लिहाजा निफ्टी में 7800 के स्टॉपलॉस के साथ 8400 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

सिप्ला: खरीदें, लक्ष्य 600-700 रुपये

जिस तरह से सिप्ला में कल दबाव देखने को मिला है उससे ज्यादा परेशान होने वाली बात नजर नहीं आती। क्योंकि कंपनी का यूएस एक्सपोलजर काफी लिमिडेट है। ओटीसी मार्केट जो इंडिया की है उसपर कंपनी की पकड़ काफी मजबूत है। जब तक आईटी पर पूरी तरह से सफाई नहीं आती तब तक चुनिंदा फार्मा शेयर को फायदा मिल सकता है। लिहाजा इसमें पोजिशनल और 6 महीने का नजरिया ऱख 600-700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

एमएंडएम फाइनेशिंयल: खरीदें, लक्ष्य 275-300 रुपये

एमएंडएम फाइनेशिंयल का रुलर इपेक्ट काफी बेहतर है और कंपनी का रुलर पोर्टफोलियों काफी मजबूत है। मौजूदा स्तर में इसमें काफी तेजी होने की उम्मीद है। लिहाजा 6 महीने या 1 साल का नजरिया रख 275-300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी।

No comments:

Post a Comment