Tuesday, 3 January 2017

निफ्टी 8200 के ऊपर, सेंसेक्स 75 अंक मजबूत

For Equity and Commodity Market Trading view as : http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

दिन के निचले स्तरों से घरेलू बाजारों में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। आज के कारोबार में निफ्टी 8,150 के नीचे तक फिसल गया था, जबकि सेंसेक्स 26,500 के नीचे फिसल गया था। हालांकि, अब निफ्टी 8,200 के ऊपर नजर आ रहा है और सेंसेक्स 26,675 के आसपास है। दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में करीब 60 अंकों की रिकवरी देखने को मिली है, जबकि सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की रिकवरी आई है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़ गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक उछल गया है।

No comments:

Post a Comment