आइडिया सेलुलर ने सोमवार को 'डिजिटल आइडिया
' के साथ डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में कदम रखा और तीन नए मोबाइल एप की शुरुआत की जिनके नाम आइडिया म्यूजिक लांच, आइडिया मूवी क्लब और आइडिया गेम स्पार्क हैं। आइडिया सेलुलर के प्रबंध निदेशक हिमांशु कापानिया ने यहां बताया, "आइडिया ग्राहकों के लिए डिजिटल सामग्री एप्लिकेशन के माध्यम से एक जगह सभी तरह के मनोरंजन मुहैया कराएगी। इसमें उन्हें प्रसिद्ध और प्रीमियम डिजिटल सामग्री मिलेगी, जिनमें हिंदी, देशी भाषाएं और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं की सामग्रियां शामिल हैं।"
आदित्य बिरला समूह की इस कंपनी के लगभग 20 करोड़ ग्राहक हैं। स्टैंडर्ड आइडिया म्यूजिक लाउंज सदस्यता के तहत हर महीने केवल 49 रुपये में असीमित संगीत डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी, जबकि असीमित संगीत की स्ट्रीमिंग मुफ्त होगी। हालांकि एक्सक्लूसिव सदस्यता ऑफर के तहत 31 मार्च तक यह एप डाउनलोड करने पर 90 दिनों की सदस्यता मुफ्त मिलेगी।
No comments:
Post a Comment