राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुए परेड में जम्मू एवं कश्मीर की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। पूरी तरह सफेद नजर आ रही यह झांकी गुलमर्ग को दर्शा रही थी, जो राज्य का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। पूरी झांकी गुलमर्ग की बर्फ से आच्छादित खूबसूरती को दर्शा रही थी और इसमें स्कीईंग स्लोप तथा केबल कार दिखाया गया।
गुलमर्ग 2,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो जाड़े में पर्यटकों खासकर स्की प्रेमियों को आकर्षित करता है। गुलमर्ग एक सालाना स्नो फेस्टिवल की भी मेजबानी करता है, जिसमें दुनिया भर के लोग जुटते हैं।
FREE TRIAL =FINANCIAL TRADING+INTRADAY CALLS+STOCK NEWS and many more just in a simple click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुए परेड में जम्मू एवं कश्मीर की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। पूरी तरह सफेद नजर आ रही यह झांकी गुलमर्ग को दर्शा रही थी, जो राज्य का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। पूरी झांकी गुलमर्ग की बर्फ से आच्छादित खूबसूरती को दर्शा रही थी और इसमें स्कीईंग स्लोप तथा केबल कार दिखाया गया।
No comments:
Post a Comment