Tuesday, 3 January 2017

बाजार को लेकर असमंजस, नतीजों पर रहेगा दारोमदार

For Equity and Commodity Market Trading view as : http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

नया साल निवेशकों के लिए कैसा रहेगा और इनमें किन चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है, 2017 का नया साल 2016 से अच्छा होगा। अगर पिछले 2 साल का प्रदर्शन देखें तो बाजार ने 3-4 फीसदी का ही सालाना रिटर्न दिया है, ये कोई इक्विटी मार्केट का रिटर्न नहीं है। नई सरकार आने के बाद 2.5 साल बीत गए और बाजार अभी भी कंपनियों के नतीजों में सुधार का इंतजार कर रहा है। 

कंपनियों के अच्छे नतीजे ही बाजार को स्थायित्व के साथ ऊपर की तरफ चला सकता है। बाजार में तेजी के लिए कंपनियों के नतीजे अच्छे रहना जरूरी है। जब तक नतीजों में सुधार नहीं आता बाजार यूं ही दायरे में घूमता रहेगा। हालांकि हमें बीच-बीच में रैलियां देखने को मिल सकती हैं जो टिकाऊ नहीं होंगी।

बैंकों के कोर बिजनेस में ही बहुत सी चुनौतियां हैं। बैंकों के लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तीन चीजें बहुत जरूरी होती है। ये हैं क्रेडिट ग्रोथ, नेट इंटरेस्ट मार्जिन और असेट क्वालिटी। अगर इन तीन मानकों पर बैंको का विश्लेषण करें तो हालात अच्छे नहीं है। नीयर टर्म में बैंक निफ्टी से बहुत ज्यादा उम्मीद करना सही नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment