Wednesday, 1 February 2017

कॉरपोरेट जगत की नजर में कैसा रहा बजट

बड़ी कंपनियों के लिहाज से शायद थोड़ी निराशाजनक की बात यह है कि बजट में केवल एमएसएमई को, 50 करोड़ रुपये से कम के टर्नओवर वाली कंपनियों को राहत मिली। वित्तमंत्री ने अपने पहले बजट में बड़ी कंपनियों को जो वादा किया था वो इस बजट में नहीं निभा पाएं तो ऐसे में कैसा रहा बजट 2017, कॉरपोरेट जगत के नजर से आइए जानते है दिग्गजों से।

गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन अदि गोदरेज का कहना है कि कॉरपोरेट के लिए बजट थोड़ा निराशाजनक जरुर है, लेकिन बजट में अन्य प्रावधान अच्छे रहे हैं। खासकर कंज्म्पशन सेक्टर के लिए ये बजट काफी अच्छा रहा है। बजट में इनकम टैक्स कम किया गया है और रुरल एग्रीकल्चर सेक्टर पर फोकस बढ़ाया गया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के पवन गोयनका का कहना है इस साल कॉरपोरेट टैक्स में कुछ राहत मिलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन एसएमई सेक्टर के लिए बजट में अच्छी खबर आई है। इस बार बजट में लॉन्ग टर्म कैपटल गेन टैक्स, एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने का डर था लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो इन सबका कंपनियों पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। अब बजट के बाद फरवरी से कंपनी की उत्पादन मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

No comments:

Post a Comment