Thursday, 2 March 2017

वैल्यूएशन हुआ महंगा, बेहतर नतीजों से बदलेगी चाल

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए रिपल्स एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर ने कहा कि बाजार में इस समय काफी अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। बाजार को भले ही इस समय एफआईआई का साथ नहीं मिल रहा हो फिर भी अच्छे ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन अगर मौजूदा स्तरों से बाजार को आगे जाना है तो कंपनियों के नतीजों में मजबूती की दरकार है।

रिपल्स एडवाइजरी का कहना है कि बाजार में तेजी का रुझान कायम है, लिक्विडी पर्याप्त है लेकिन बाजार काफी महंगा हो गया है। कंपनियों के नतीजों में सुधार से बाजार में और तेजी आएगी। चुनावों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन पर बाजार में तेजी आएगी, रिटेल सेक्टर में भी आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है।

For Two Days Free Trial in Share Market (ONE MISSED CALL) on 9644405056 or you can click our given link below >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment