Tuesday, 28 March 2017

अब सरकार देगी फसल बेचने के ज्यादा विकल्प >> CLICK NOW TO WATCH MORE

इस बार देश में गेहूं और दालों की बंपर पैदावार की उम्मीद है। सुनकर लगता है इस बार किसानों के सारे दुख दूर हो जाएंगे लेकिन हो रहा है बिल्कुल उलट। किसान मंडियों से मायूस लौट रहे है उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या का एक हल हो सकती है कांट्रैक्ट फार्मिंग। सरकार अब कांट्रैक्ट फार्मिंग पर पूरे देश के लिए कानून बनाने जा रही है। फसल खराब तो लागत निकालना मुश्किल। फसल अच्छी तो सही कीमत मिलना मुश्किल। लेकिन अगर कटाई से पहले की कीमत पर करार हो जाए तो किसानों के लिए बड़ी राहत की बात होगी। कांट्रैक्ट फार्मिंग इसी मर्ज का इलाज है।

कांट्रैक्ट फार्मिंग यानि फसल बोने से पहले ही थोक खरीदार का किसान से करार। केंद्र ने कांट्रैक्ट फार्मिंग पर पूरे भर देश में एक कानून लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। मार्च में नीति आयोग राज्यों से इस पर बात कर चुका है। 17 राज्य तैयार हैं, अब मसौदा तैयार हो रहा है।

Financial Advisory which means a lot to a Financial trader and we can do a best with your investments with all mandatory work skills subscribe us now and get two days Free Trial >>http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment