पहले आपको बता दें कि 2 महीने में नैचुरल गैस में भारी तेजी आई है और इसके दाम 4 साल की ऊंचाई पर हैं। अमेरिका में इसका भंडार 15 साल के निचले स्तर पर है। अमेरिका में जोरदार ठंड से गैस की मांग बढ़ी है। अमेरिका से नैचुरल गैस एक्सपोर्ट भी बढ़ा है।
कल तक अपनी गरमी से परेशान करने वाला क्रूड 4 साल की ऊंचाई से 25 फीसदी गिर चुका है क्रूड के दाम 1 साल के निचले स्तर पर है। इसकी सप्लाई बढ़ने और डिमांड कम होने की आशंका है। क्रूड की गिरती कीमतों से ओपेक परेशान है। ओपेक अगले साल क्रूड उत्पादन घटा सकता है।
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
नैचुरल गैस एमसीएक्स: खरीदें - 260/265, स्टॉपलॉस - 220, लक्ष्य - 320
कच्चा तेल एमसीएक्स: बेचें - 4300/4350, स्टॉपलॉस - 4550, लक्ष्य - 3800/3700
Best services for customers with full technical support make your Financial Trading more easy click here to subscribe us for free >>> Mcx tips Or Contact us @ +91-9644405056
No comments:
Post a Comment