Friday, 24 May 2019

Market Live: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,700 का लेवल छुआ, Inox Leisure के शेयर 10% चढ़े


आईनॉक्स लीजर्स के शेयर 10 फीसदी चढ़कर 356 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिनों के औसत का 16 गुना है।

ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर आधा फीसदी गिर गए। सूत्रों ने CNBC को बताया कि अमेरिकी फूड रेगुलेटर ने कंपनी की गोवा यूनिट को वॉलेंटरी एक्शन इंडिकेटेड (VAI) जारी किया है।

7 से 15 मार्च के बीच अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने 5 ऑब्जर्वेशन जारी किया था। इस मामले में ग्लेनमार्क ने अभी कोई बयान नहीं दिया है।

आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। एसजीएक्स निफ्टी में तेजी है लेकिन बाकी एशिया और यूएस में गिरावट है। कल डाओ 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ था। ट्रेड वॉर की चिंता बढ़ने से US मार्केट में फिसलन देखने को मिली है। डाओ कल 1 फीसदी से ज्यादा टूटा जबकि नैस्डैक 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। 2 दिनों में डाओ 380 अंक फिसल गया है। उधर क्रूड में भारी गिरावट देखने को मिली है। ट्रेड टेंशन से कच्चे तेल में 5 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। मांग घटने की आशंका में ब्रेंट 68 डॉलर के पास पहुंच गया है। जापान, जर्मनी और यूरोप में एनर्जी की मांग घटी है। आज ओएमसी, एविएशन और पेंट्स शेयरों पर नजर रहेगी।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ 14,424.18 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 4,883.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्रूड में आई गिरावट का असर तेल-गैस शेयरों पर दिख रहा है। तेल और गैस शेयरों में जोरदार तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

ऑटो, फाइनेंशियल सेक्टर, फार्मा, बैंक और रियल्टी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। वहीं, मेटल, मीडिया, आईटी और एफएमसीजी शेयर बाजार पर दबाव बना रहें हैं। बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 30,604.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। मोदी सरकार की वापसी की खुशी में इंफ्रा और एनर्जी शेयरों की भी बल्ले-बल्ले नजर आ रही है। निफ्टी का इंफ्रा इंडेक्स 0.76 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 118 अंक यानि 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 38930 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 28 अंक यानि 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 11685 के करीब कारोबार कर रहा है।

If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips

No comments:

Post a Comment