Tuesday, 4 June 2019

सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वालों को मिलेगा पीएम के साथ चाय पीने का मौका


नरेंद्र मोदी सरकार इनकम टैक्स देने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना लेकर आई है। करदाताओं को बढ़ावा देने की इस योजना का आइडिया एकदम नया है।

क्या करेगी सरकार?

सरकार की इस योजना के तहत सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले लोगों को फाइनेंस मिनिस्टर या प्राइम मिनिस्टर के साथ चाय पीने का मौका मिलेगा। यूं तो सरकार पहले से ही कई नॉन-मॉनेटरी इंसेंटिव देती रही है लेकिन पीएम के साथ चाय पर चर्चा से करदाता ज्यादा टैक्स देने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

मिंट के मुताबिक, इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि सरकार की इस कोशिश का मकसद इनकम टैक्स कलेक्शन बढ़ाना है। अपने दूसरे कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार की योजना टैक्स सिस्टम को ज्यादा प्रोग्रेसिव बनाना है। मुमकिन है कि अपने पहले बजट में ही सरकार इस बारे में कोई ऐलान कर सकती है।

पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं जब नरेंद्र मोदी ने टैक्सपेयर्स को कर चुकाने के लिए धन्यवाद दिया है। लेकिन अब साथ में चाय पीने की स्कीम से निश्चित तौर पर सरकार के टैक्स कलेक्शन में इजाफा होगा। अभी तक टैक्स डिपार्टमेंट सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले लोगों को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट देता है।

सरकार को टैक्स कलेक्शन बढ़ाने का यह आइडिया ऐसे समय में आया है जब 31 मार्च को खत्म फाइनेंशियल ईयर में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सरकार के रिवाइज्ड टारगेट से भी कम रहा है। सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपए टैक्स कलेक्शन किया था।

सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में वेलफेयर स्कीम को बढ़ाना चाहती है जिसके लिए उसे काफी फंड की जरूरत होगी। सरकार अब ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) का फायदा देना चाहती है। इससे सरकारी खर्च बढ़ेगा जिसकी भरपाई टैक्स कलेक्शन से ही हो पाएगी।

If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips

No comments:

Post a Comment