Tuesday, 11 June 2019

Sensex-Nifty में तेजी, सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा शेयरों में


कार सेल्स घटी

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मई में पैसेंजर्स कार की बिक्री सालाना आधार पर 26 फीसदी घटकर 1.47 लाख यूनिट रही है। वहीं कमर्शियल वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी घटकर 68,847 यूनिट रही है।

NSE Nifty Pharma Index 1.1 फीसदी गिर गया है। इस सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।

पिछले एक घंटे से दोनों सूचकांक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं। लेकिन अभी भी सूचकांक अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब हैं। BSE Sensex 38,878-39923 के बीच घूम रहा है। वहीं निफ्टी50 अभी 0.17 फीसदी ऊपर 11950 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी स्मॉल कैप100 इंडेक्स 0.1 फीसदी गिर गया है। सबसे ज्यादा गिरावट जेट एयरवेज और दीपक नाइट्रेट के शेयरों में है।

Indiabulls Housing Finance

Nifty पर सबसे बुरा परफॉर्मेंस इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का रहा। Indiabulls Housing Finance के शेयर 6.2 फीसदी गिरकर 687.10 रुपए पर आ गया है।  Indiabulls Housing Finance ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि 98,000 करोड़ रुपए की वसूली की खबर गलत है। कंपनी ने कहा है कि ब्लैकमेलर्स के एक ग्रुप ने ऐसा किया है। कंपनी ने बताया कि ओरिजनल कंप्लेन 55,000 करोड़ रुपए का है। यह कंप्लेन 6 मई 2019 की है।

बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे है लेकिन फार्मा, मीडिया शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे है जबकि ऑटो, आईटी, मेटल शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड कैप शेयर में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 14,934.58 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि स्मॉल कैप शेयर 0.15  फीसदी की गिरावट के साथ 14,562.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी में बढ़त पर नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.07 फीसदी के चलते बैंक निफ्टी 31,045.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

आज के कारोबार में ऑटो, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.45 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.31 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान मीडिया, रियल्टी, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।  निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 0.91 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.20 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.91 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135.28 अंक यानि 0..34 फीसदी की मजबूती के साथ 39,919.80 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22.65 अंक यानि 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 11,945.35 के आसपास कारोबार कर रहा है।

If you want to know more about our services, please visit Free Stock Tips

No comments:

Post a Comment