Wednesday, 21 December 2016

नोटबंदी ने किया हाल बेहाल, छिना काम और मजदूर लाचार

You can also FOLLOW our BLOG and click here to SUBSCRIBE US on http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

नोटबंदी से हाल बेहाल। 42 दिन पहले सरकार ने सुनहरे भविष्य का वादा कर एक झटके में बाजार से कैश खत्म कर दिया। तैयारी पूरी नहीं रहने से चौतरफा हाहाकार मच गया और इंडस्ट्री का पहिया ठप। बैंकों की हालत इतनी खराब रही कि चेक भी कैश नहीं हो पा रहे थे। उन सेक्टरों की हालत सबसे ज्यादा खराब थी जहां कैश का काम ज्यादा था।

नोटबंदी से ट्रांसपोर्ट का पहिया ठप हुआ है। पिछले एक महीने ट्रांसपोर्ट के कारोबार में 70 से 75 फीसदी तक प्रभाव पड़ा है। वहीं कुरियर कंपनियों के कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। इतना ही नहीं नोटबंदी के बाद से 60 फीसदी माल की ढुलाई ठप हुई है। इस सेक्टर से 20 करोड़ से ज्यादा लोग सेक्टर से जुड़े हैं और इस सेक्टर में 80 फीसदी से ज्यादा काम कैश में होता था।

No comments:

Post a Comment