Friday, 27 January 2017

अलीबाबा की एंट फाइनेंशियल ने मनीग्राम को खरीदा

ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा समूह की एंट फाइनेंशियल कंपनी ने अमेरिका स्थित मनीग्राम को 88 करोड़ डॉलर में खरीद लिया है। दुनिया भर के देशों में मनीग्राम के करीब 3,50,000 आउटलेट हैं। वहीं, एंट फाइनेंशियल कंपनी के 63 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। चीनी समूह को इस अधिग्रहण के लिए अभी यूएस कमिटी ऑफ फॉरेन इंवेस्टमेंट से मंजूरी की जरूरत है। 

एंट फाइनेंशियल के मुख्य कार्यकारी एरिक जिंग ने कहा कि दोनों कंपनियों का यह मिलन धन के आदान-प्रदान के लिए दुनियाभर के लोगों तक पहुंच, सुरक्षा और सुविधा प्रदान करेगा। एंट फाइनेंशियल चीन में ऑनलाइन भुगतान उद्योग का एक बड़ा बाजार साझा करता है। चीन में प्रतिद्वंद्वी टेनेसेंट कंपनी की वीचैट पेमेंट प्रणाली के साथ बढ़ती प्रतियोगिता के बीच यह अधिग्रहण कंपनी को विदेशों में विस्तार करने में मदद करेगा। 

अमेरिकी की मनीग्राम कंपनी के शेयरों ने नौ प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है और यह अधिग्रहण मनीग्राम कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

HURRY UP two days FREE TRIAL invest money make it for TAKE LOTS OF EXPERIENCE WITH US http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment