Wednesday, 15 February 2017

लोकल ट्रेन चाहिए तो जमीन दो!

अपने शहर में लोकल ट्रेन चलवाने के लिए राज्यों को मुफ्त में रेलवे को जमीन देनी पड़ सकती है। जल्द ही रेलवे इस फैसले का एलान कर सकती है। प्रोजेक्ट का आधा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इसके लिए रेल विभाग जल्द ही सबअर्बन रेल पॉलिसी लाएगा। बता दें कि अभी लोकल ट्रेन का पूरा खर्च रेलवे उठाती है। दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश की ओर से लोकल ट्रेन की मांग की जा रही है।

Intraday Calls/Intraday Tips and FREE TRIALS just on one simple click http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment