Tuesday, 14 March 2017

सेंसेक्स 450 अंक ऊपर, निफ्टी 9070 के आसपास

फेड की बैठक से पहले अमेरिकी बाजार सुस्त दिख रहे हैं। यूएस फेड की बैठक कल है जिसमें दरों में बढ़ोतरी लगभग तय है। उधर यूरोपीय बाजार में तेजी देखने को मिली है जबकि कच्चे तेल में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है, ब्रेंट 51 डॉलर प्रति बैरल पर पर नजर आ रहा है। वहीं सोने में गिरावट देखने को मिल रही है और ये 1201 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि डॉलर इंडेक्स चढ़कर 101.43 पर पहुंच गया है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज एशियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। इस बीच बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत को सलाम करते हुए भारतीय बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं और मार्च 2015 के बाद आज के शुरुआती कारोबार में बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आ रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 450 अंक और निफ्टी 133 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.95 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

Intraday Calls/Intraday Tips and FREE TRIALS everything in on click here >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php One Missed call on @9644405056

No comments:

Post a Comment