फेड की बैठक से पहले अमेरिकी बाजार सुस्त दिख रहे हैं। यूएस फेड की बैठक कल है जिसमें दरों में बढ़ोतरी लगभग तय है। उधर यूरोपीय बाजार में तेजी देखने को मिली है जबकि कच्चे तेल में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है, ब्रेंट 51 डॉलर प्रति बैरल पर पर नजर आ रहा है। वहीं सोने में गिरावट देखने को मिल रही है और ये 1201 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि डॉलर इंडेक्स चढ़कर 101.43 पर पहुंच गया है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज एशियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। इस बीच बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत को सलाम करते हुए भारतीय बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं और मार्च 2015 के बाद आज के शुरुआती कारोबार में बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आ रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 450 अंक और निफ्टी 133 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment