Tuesday, 14 March 2017

गौर करें इन शेयरों में आज जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

एल्केम लैब्स
यूएस एफडीए ने 2 से 10 मार्च तक बद्दी प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें 3 आपत्तियां मिलीं। तय समय में यूएसएफडीए को जवाब सौपेंगे।

गीतांजलि जेम्स
नक्षत्र वर्ल्ड ने 8 मार्च को सेबी के पास डीआरएचपी(DRHP) दाखिल किया।

ऑयल इंडिया
बायबैक पर चर्चा के लिए बोर्ड 20 मार्च को बैठक करेगा।

मैराथन नेक्स्टजेन
शेयर बायबैक पर 10 से 19 मार्च तक कंपनी का बोर्ड विचार करेगा।

एनबीसीसी
मॉरिशस सरकार से 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। सुप्रीम कोर्ड की नई बिल्डिंग बनाने का ऑर्डर मिला है।

भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन
मैक्वायरी इमर्जिंग मार्केट्स ने 836.82 रुपये प्रति शेयर के भाव से 7.66 लाख शेयर खरीदें।

अब और जानिये स्टॉक मार्किट के बारे में यहाँ इस लिंक पर क्लिक करके >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment