Thursday, 20 April 2017

भारत की ग्रोथ को लेकर भरोसा, बड़ी गिरावट की आशंका कम

पिछले 1 साल के दौरान बाजार में तमाम खबरों के चलते उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला है। लेकिन, एक सच्चाई ये भी है कि अगर दुनिया में कोई देश आगे बढ़ा रहा है तो वो भारत है। दुनियाभर में ये धारणा बन चुकी है कि भारत के लिए आने वाला दशक काफी सुनहरा रहने वाला है। वित्त वर्ष 2011 के बाद भारत में सबसे ज्यादा एफआईआई निवेश देखने को मिला है। भारत के मैक्रो इकोनॉमिक स्थिति में सुधार नजर आ रहा है। ब्याज दरों में भी काफी कटौती दिख चुकी है। जीएसटी के अलावा कई सारे आर्थिक सुधार हो रहे हैं।

रिपल्स एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर के मुताबिक तमाम अच्छी खबरों के बीच भारत को लेकर भरोसा वाकई में बढ़ना लाजिमी है। लिहाजा, बाजार के लिहाज से अगर गिरावट आती भी है तो वहां ज्यादा गहरी नहीं होगी। लेकिन अच्छी बात ये है कि बाजार में गिरावट आती है तो वहां निवेश का मौका जरूर होगा। फिलहाल के लिए मॉनसून की चाल को लेकर चिंताएं भी कम हो गई हैं।

For more Financial Market ideas visit us at Ripples Financial Advisory, Indore @9644405056

No comments:

Post a Comment