Friday, 21 April 2017

विप्रो ने की सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी

फ्री स्टॉक टिप्स यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

देश के तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की है।सालाना परफॉर्मेंस अप्रेजल के बाद कंपनी ने करीब 600 लोगों को हटा दिया है। कंपनी 25 अप्रैल को अपना सालाना और साल के आखिरी क्वार्टर के नतीजे जारी करने वाली है। विप्रो के इस कदम को आईटी कंपनियों की मौजूदा चुनौतीपूर्ण स्थिति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अभी अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वीजा नियमों की सख्ती के चलते आईटी कंपनियों फिलहाल मुश्किल दौर में हैं।

आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका की एच1बी वीजा नीति पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत की आईटी कंपनियां रोजगार के मौके बढ़ाने पर जोर देती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को उच्च स्तर पर उठाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment