The Financial market is a mixture of buyers and sellers where traders deal with his own recommendations as well as with the help of mentors in respect to have stock market tips, so we are one of them as known Ripples Advisory Private Limited we derive our suggestions direct from the Share and Stock Market!
Wednesday, 1 August 2018
आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक से पहले बाजार में सकारात्मक शुरुआत
आज होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
On a one MISSED CALL on @9644405056 you can have your Free Trials for two days in Share Market so why are you waiting for, Hurry up! SUBSCRIBE US >>http://ripplesadvisory.com
आज सभी क्षेत्रों के शेयर सूचकांक हरे निशान में खुले हैं, जिनमें धातू, पीएसयू बैंक और ऊर्जा शेयरों में सर्वाधिक बढ़त है। इससे पहले अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम करने को लेकर बातचीत शुरू होने की खबरों से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मजबूती आयी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,606.58 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,643.87 पर खुल कर 9.20 बजे के करीब 74.09 अंक या 0.20% की मजबूती के साथ 37,680.68 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,356.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,359.80 पर खुल कर 22.25 अंक या 0.20% की तेजी के साथ 11,378.25 पर चल रहा है।
वहीं प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मॅंझोले बाजारों में वृद्धि दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.62% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.54% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.52% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.55% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के 50 में से 35 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 24 शेयर मजबूत स्थिति में है।
शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा मोटर्स, वेदांत, अपोलो टायर्स, टाटा ग्लोबल और रिलायंस इंडस्ट्रीज
On a one MISSED CALL on @9644405056 you can have your Free Trials for two days in Share Market so why are you waiting for, Hurry up! SUBSCRIBE US >>http://ripplesadvisory.com
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, वेदांत, अपोलो टायर्स, टाटा ग्लोबल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - अपोलो टायर्स, इमामी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज, टोरेंट पावर, रिलायंस इन्फ्रा, आदित्य बिड़ला फैशन, ग्रेविटा इंडिया, वी2 रिटेल, एचईजी, एचएफसीएल और बल्लारपुर इंडस्ट्रीज
टाटा मोटर्स - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 1,863 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
वेदांत - कंपनी का तिमाही मुनाफा 0.7% की मामूली बढ़त के साथ 2,248 करोड़ रुपये रहा।
बीएएसएफ इंडिया - कंपनी ने 0.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 24.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
पावर ग्रिड - पावर ग्रिड ने 2,052.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,240.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने सरकार के खिलाफ गैस विवाद मामले में मध्यस्थ निर्णय जीत लिया।
महानगर गैस - कंपनी ने 124.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.2% की वृद्धि के साथ 128 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
कैस्ट्रॉल इंडिया - कैस्ट्रॉल इंडिया का मुनाफा 137.9 करोड़ रुपये से 19% बढ़ कर 164.2 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल स्टील - भारतीय रेलवे रेलों के लिए पहली बार वैश्विक निविदा में कंपनी को 1 लाख टन का ठेका मिला।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - कंपनी की ईरान से अगस्त में तेल आयात की योजना नहीं है।
Subscribe to:
Posts (Atom)