अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़े देखने को मिले है। अमेरिका में मई में सिर्फ 38,000 नौकरियां जुड़ीं है जबकि 1.6 लाख की नौकरियों के जुड़ने की उम्मीद लगाई गई थी। अमेरिका के वेरिजॉन में हड़ताल से नौकरियों के आंकड़ों पर असर देखने को मिला है। अमेरिका में मई में आईएसएम नॉन मैन्युफैक्चरिंग घटकर 52.9 पर रह गई है। जबकि अप्रैल में आईएसएम नॉन मैन्युफैक्चरिंग 55.7 था। साथ ही अप्रैल में फैक्ट्री ऑर्डर में 1.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। मई में मार्किट सर्विसेज पीएमआई घटकर 51.3 हुई तो वहीं अप्रैल में 52.8 थी।
अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़े पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा का कहना है कि अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़े के चलते भारतीय बाजारों को फायदा मिल सकता है। अप्रैल और मार्च महीने में आईएसएम नॉन मैन्युफैक्चरिंग जो कमजोरी देखी गई है उससे जुलाई महीने के नॉन मैन्युफैक्चरिंग में भी अपनी कमी को बरकरार रख सकता है। ऐसे मौके पर अमेरिका में होने वाले नबंवर के चुनाव के बाद ही डेटा में बढ़त की उम्मीद है। डॉलर के कमजोर होने पर क्रूड के लिए अच्छी खबर होगी। इसके वजह से जून और जुलाई महीने फेड की बैठक में ब्याज दरें बढ़ने की संभावनाएं काफी कम लग रही हैं।
No comments:
Post a Comment