Wednesday 11 April 2018

टाटा स्टील (Tata Steel) ने बढ़ायी सुबरनरेखा पोर्ट (Subranrekha Port) में हिस्सेदारी

टाटा स्टील (Tata Steel) ने सुबरनरेखा पोर्ट (Subranrekha Port) में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।

टाटा स्टील ने 2008 में शुरू हुई सुबरनरेखा पोर्ट में अतिरिक्त 4.19% हिस्सेदारी खरीद कर अपनी शेयरधारिता 7.06% तक बढ़ा ली। सुबरनरेखा बंदरगाह तैयार करने के लिए सुबरनरेखा पोर्ट को ओडिशा सरकार और क्रिएटिव पोर्ट डेवपलमेंट (Creative Port Development) ने मिल कर शुरू किया था।

दूसरी तरफ बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 601.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 609.00 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे यह 1.80 रुपये या 0.30% की हल्की मजबूती के साथ 603.50 रुपये पर चल रहा है।

On a one MISSED CALL on @9644405056 you can have your Free Trials for two days in Share Market so why are you waiting for, Hurry up! SUBSCRIBE US >>http://ripplesadvisory.com

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, इन्फोसिस, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, इन्फोसिस, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

टेक महिंद्रा - बाल्बिक्स ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित साइबर सुरक्षा प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी के साथ करार किया।

डॉ रेड्डीज - कंपनी को मेक्सिको में स्थित संयंत्र के लिए अमेरिकी दवा नियामक से ईआईआर मिली।

ब्लू स्टार - कंपनी जम्मू-कश्मीर में नया संयंत्र स्थापित करने की योजना।
इन्फोसिस - ऐक्सॉस प्लेटफार्म पर नयी क्षमताओं का विकास करने के लिए इन्फोसिस ने कैलीक्स के साथ साझेदारी की।

लेमन ट्री - सहायक कंपनी ने विजयवाड़ा में 120 कमरों वाले होटल के लिए लैला होटल के साथ करार किया।

एयू स्मॉल - एयू स्मॉल ने बचत खाते पर ब्याज दर में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की।

सोमानी सेरामिक्स - बोर्ड ने करनजोत इंडस्ट्री की 51% हिस्सेदारी को खरीदने की मंजूरी दी।

हिमाचल फ्यूचुरस्टिक - कंपनी को बीएसएनएल से 579 करोड़ रुपये का ठेका मिला।

मैग्मा फिनकॉर्प - बोर्ड ने 155 रुपये प्रति शेयर के इश्यू भाव पर क्यूआईपी को मंजूरी दी।

ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज - दोनों कंपनियों ने पूर्वी तट गैस बेचने के लिए ग्राहकों के साथ वार्ता की।

मैक्स फाइनेंशियल - आईडीबीआई फेडरल लाइफ की हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी सबसे आगे।

On a one MISSED CALL on @9644405056 you can have your Free Trials for two days in Share Market so why are you waiting for, Hurry up! SUBSCRIBE US >>http://ripplesadvisory.com

Tuesday 10 April 2018

एशियाई बाजारों की सुस्ती के बावजूद भारतीय बाजार में अच्छी शुरुआत

कल अमेरिकी बाजार के ऊपरी स्तरों से फिसलने और आज सुबह एशियाई बाजारों में सुस्त शुरुआत के बावजूद भारतीय बाजार शुरुआती कारोबार में थोड़ी मजबूती दिखा रहा है।

पहले आधे घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में आधा फीसदी से कुछ कम की बढ़त चल रही है। सुबह करीब 9.35 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 151 अंक या 0.45% की मजबूती के साथ 33,940 पर है। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 40 अंक या 0.39% की बढ़त दर्ज कर 10,420 पर है।

छोटे-मँझोले सूचकांक भी लगभग इसी तरह की चाल दिखा रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों में लगभग आधा फीसदी बढ़त है। यही हाल एनएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का है। क्षेत्रीय सूचकांकों में मेटल में 1.7%, रियल्टी में 0.98% कैपिटल गुड्स में 0.97%, बैंकिंग सूचकांक में 0.80%, हेल्थकेयर में 0.71%, आईटी में 0.60% और टेलीकॉम में 0.40% की बढ़त चल रही है। तेल-गैस क्षेत्र का सूचकांक 0.40% गिरावट पर है।

On a one MISSED CALL on @9644405056 you can have your Free Trials for two days in Share Market so why are you waiting for, Hurry up! SUBSCRIBE US >>http://ripplesadvisory.com


अमेरिकी बाजार की तेजी पर एफबीआई छापे से फिरा पानी

सोमवार को अमेरिकी बाजार में एक अच्छी-खासी तेजी चल रही थी और एक समय डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones industrial average) 440 अंक तक चढ़ गया था।

मगर इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील पर एफबीआई के छापे की खबर आने से आखिरी समय में बाजार की तेजी गायब हो गयी। अमेजन और बोइंग जैसे बड़े शेयरों के फिसलने से भी बाजार की तेजी पर असर पड़ा। इन सबके चलते डॉव जोंस 46.34 अंक की हल्की बढ़त के साथ 23,979 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) भी 9 अंक या 0.33% चढ़ कर 2,613 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (NASDAQ Composite) 35 अंक या 0.51% की मजबूती दिखाते हुए 6,950 पर बंद हुआ। हालाँकि दिन के ऊपरी स्तरों पर एसऐंडपी 500 में 1.9% और नैस्डैक कंपोजिट में 2.3% तक की उछाल चल रही थी। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2018)

On a one MISSED CALL on @9644405056 you can have your Free Trials for two days in Share Market so why are you waiting for, Hurry up! SUBSCRIBE US >>http://ripplesadvisory.com

Thursday 5 April 2018

ADANI ENTERPRISES UPDATE BY RIPPLES ADVISORY

ADANI ENTERPRISES: EX-DATE FOR DEMERGER Shares of Adani Enterprises (AEL) will turn ex-date for the proposed demerger, which will unlock value of its renewable sector business. It will transfer the renewable power business to Adani Green Energy (AGE), which will be listed on the bourses later. In lieu of the transfer of assets, AGE will issue 761 shares of ₹10 each for every 1,000 shares of 1 each to the shareholders of AEL. The renewable power contributed about 816 crore, or 9.5 per cent to AEL’s FY17 turnover.

           Read More Best Stock Market Call & News
                         Ripples Advisor
                     Call Us- 9644405056