Tuesday 12 July 2016

अरविंद पानगढ़िया हो सकते हैं आरबीआई गवर्नर

खबर है कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढ़िया अगले आरबीआई गवर्नर बनाए जा सकते हैं। आरबीआई के नए गवर्नर के दावेदारों में अरविंद पानगढ़िया का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि 1-2 दिनों में बतौर आरबीआई गवर्नर अरविंद पानगढ़िया के नाम का औपचारिक एलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि अरविंद पानगढ़िया के नाम पर लगभग आम राय बन चुकी है।

बता दें कि अरविंद पानगढ़िया भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं और दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। अरविंद पानगढ़िया एशियन डेवलपमेंट बैंक के चीफ अर्थशास्त्री भी रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में सेंट्रल फॉर इंटरनेश्नल इकॉनोमिक्स के प्रोफेसर और सह-निदेशक रहे हैं। अरविंद पानगढ़िया ने विश्व बैंक के साथ भी काम किया है। आईएमएफ यानि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व व्यापार संगठन और यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट के साथ भी अरविंद पानगढ़िया ने काम किया है।


For More Information Stock advisory company indore,stock market news,stock advisory tips,best stock advisory company in indore,Nifty Future Tips,currency Tips,Stock Option Tips, F&O Tips,Nifty Option Tips,Bullion tips And call us :-9827808090.

No comments:

Post a Comment