Thursday 29 September 2016

आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक का असर, सेंसेक्स 500 अंक निफ्टी 100 अंक टूटा

आर्मी की पीओके के पास सर्जिकल स्ट्राइक के खुलासे के बाद घरेलू बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिलरही है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 467 अंक गिरकर 27,525 और एनएसई का निफ्टी 97 अंक गिरकर 8648 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई पर फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान मे कारोबार कर रहे हैं। 

 

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स में मीडिया इंडेक्स 0.73 फीसदी, रियल्टी 0.38 फीसदी ,बैंक निफ्टी 0.23 फीसदी, ऑटो 0.67 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.58 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। 

 

बीएसई पर स्मॉल कैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में जीटीएल लिमिटेड 17.11 फीसदी, एमसीएक्स 8.90 फीसदी, गुड इयर 7 फीसदी ,फोर्स मोटर्स 11.34 फीसदी और मेटल फोर्ज 9.95 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

 

Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90

No comments:

Post a Comment