फ्रांस के रक्षा तकनीशियनों के लिए गोवा के तट अच्छे प्रेरक : पर्रिकर
फ्रांस की रक्षा निर्माण कंपनी के लिए गोवा में अपना संयंत्र लगाने और अपना काम बढ़ाने का आह्वान करते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि राज्य के समुद्र तट फ्रांस के तकनीशियनों के लिए एक अच्छे प्रेरक होंगे। उन्होंने कहा, "गोवा का एक फायदा है आप फ्रांस वालों से भी पूछ सकते हैं। वे गोवा आना पसंद करेंगे। यहां काम करने के दौरान वे अपनी शाम सुंदर समुद्र तट पर बिता सकते हैं ताकि वे कान्स महोत्सव या फ्रांस, यूरोप या स्पेन तक के खूबसूरत समुद्र तटों के दृश्यों की कमी नहीं महसूस कर सकें।
पर्रिकर पणजी से 40 किलोमीटर दूर सत्तारी में हेलीकॉप्टर रखरखाव और मरम्मत केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोवा ऐसी गतिविधियों के लिए सही जगह है और हम इनका समर्थन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment