Tuesday 22 November 2016

निफ्टी 7950 के आसपास, सेंसेक्स 0.25% मजबूत

Get us on https://www.linkedin.com/title/ripples-advisory click here, more and for Two days Free Trial drop your missed call on -9303093093 

 

बाजार में आज भी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है, लेकिन राहत की बात ये है कि अब भी बढ़त बरकरार है। हालांकि दिन के ऊपरी स्तरों से बाजारों ने अपनी अच्छी खासी बढ़त जरूर गंवाई है। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरा है, जबकि निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी गंवाई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार नजर आ रहा है। इस समय निफ्टी 7950 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 25800 के आसपास है। 

 

मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों की चाल सुस्त है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।

No comments:

Post a Comment