Friday 2 December 2016

सेंसेक्स 250 अंक नीचे, निफ्टी 8100 के करीब

Get us on https://www.linkedin.com/title/ripples-advisory click here, more and for Two days Free Trial drop your missed call on -9303093093

बाजार में आज भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। चौतरफा गिरावट के इस माहौल में बैंकिग, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई देखने को मिल रही है। बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है और इनकी भी जबरजस्त पिटाई देखने को मिल रही है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.89 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.92 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली का जोरदार दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी टूटकर 18200 के करीब आ गया है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी के एफएमसीजी, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में दिखाई दे रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.4 फीसदी, ऑटो इडेक्स करीब 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी, म्टल इंडेक्स 0.7 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.4 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment