Tuesday 20 December 2016

मिस्त्री ने दिया टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों से इस्तीफा

You can also FOLLOW our BLOG and click here to SUBSCRIBE US on http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

कल शाम सायरस मिस्त्री ने बड़ी लड़ाई की तैयारी का एलान करते हुए ग्रुप की सभी कंपनियों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने रतन टाटा पर फर्जीवाड़े का इल्जाम लगाया और कहा कि रतन टाटा की अगुवाई में नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने 2-जी घोटाले समेत दूसरी गड़बड़ियों के लिए भी रतन टाटा पर सवाल उठाए। मिस्त्री ने कहा कि वो कंपनी की विरासत बचाने के लिए अब तक लड़ रहे थे लेकिन अब वक्त आ गया है कि लड़ाई को ईजीएम से बाहर किसी बड़े प्लैटफॉर्म पर ले जाया जाए। उन्होंने रतन टाटा के खिलाफ कानूनी मोर्चा खोलने के संकेत दिए। बता दें कि कल से टाटा की 4 कंपनियों की ईजीएम होनी है।

वहीं टाटा संस ने मिस्त्री के इस्तीफे पर बयान जारी किया है और कहा है कि सायरस मिस्त्री ने रणनीति के तहत इस्तीफा दिया है और उनकी ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस बयान में ये भी कहा गया है कि शेयरधारकों की बड़ी संख्या मिस्त्री के खिलाफ है और टाटा संस ग्रुप की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि आज टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स की ईजीएम होने वाली है और इस कंपनी में टाटा संस की 28 फीसदी हिस्सेदारी है।

No comments:

Post a Comment