Thursday 15 December 2016

खबरों वाले शेयर इन पर बनी रहे नजर

Get Two Days Free Trial from here and work with us click here http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

एसीआई/अदानी पोर्ट/गुजरात पीपावाव

पोर्ट और शिपिंग सेक्टर को राहत देते हुए कैबिनेट ने पोर्ट अथॉरिटी बिल 2016 को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत अब पीपीपी पोर्ट को किराया तय करने की आजादी मिलेगी। पोर्ट की जमीन 40 साल तक लीज पर देने की छूट मिलेगी। पोर्ट के कामकाज में सरकारी दखल कम होगा और घाटे में चल रहे पोर्ट प्रोजेक्ट के लिए स्वतंत्र बोर्ड बनाया जाएगा।

एस एच केलकर

एस एच केलकर में प्रोमोटर्स ने 0.93 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

सिप्ला

सिप्ला का बोर्ड इक्विटी, एडीआर/जीडीआर के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा।

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स को 195 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 124.8 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक की मंजूरी मिल गई है।

मंधाना रिटेल

मंधाना रिटेल में राकेश झुनझुनवाला ने 12.74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

वेलस्पन इंडिया

वेलस्पन इंडिया अपनी गुजरात की यूनिट में 600 करोड़ रुपये निवेश करेगी।


No comments:

Post a Comment