Monday 2 January 2017

आए सस्ते कर्ज के दिन, घर का सपना होगा अब अपना

नए साल का आगाज सस्ते कर्ज के साथ हुआ है, अब आपकी ईएमआई की टेंशन घटेगी तो घर के सपने को हकीकत बनाना भी आसान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद पहले एसबीआई ने सस्ते कर्ज का तोहफा दिया तो अब बारी-बारी से दूसरे बैंक भी इसे घटा रहे हैं। लेकिन क्या सस्ता कर्ज रियल एस्टेट के लिए संजीवनी का काम करेगा। आज इस खास शो में हम इसी पर चर्चा कर रहे हैं, और अपने मेहमानों और इंडस्ट्री के दिग्गजों से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या अब घरीदने का वक्त आ गया है।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कर्ज की दर को 0.90 फीसदी सस्ता कर दिया है। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर को 8.9 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दिया है। यूनियन बैंक ने एमसीएलआर को 9.3 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है। आईडीबीआई बैंक ने एमसीएलआर को 9.3 फीसदी से घटाकर 9.15 फीसदी कर दिया है।

You can also follow us for daily intraday updates click here to SUBSCRIBE US http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment