Tuesday 3 January 2017

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, कहां दांव लगाएं खरीदार

You can also follow us for daily intraday updates click here to SUBSCRIBE US http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

आज घरेलू बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला है। बाजारों की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई, लेकिन ये तेजी ज्यादा समय तक नहीं देखने को मिली। निफ्टी 8,150 के नीचे तक फिसल गया, जबकि सेंसेक्स 26,500 के नीचे फिसल गया।

हालांकि दिन के निचले स्तरों से कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के दौरान बाजारों में फिर से एक बार तेजी देखने को मिली। इस दौरान निफ्टी 8,219 तक पहुंचा और सेंसेक्स 26,724.4 के करीब तक पहुंचा। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर से एक बार थोड़ा सा गोता लगाया। अब अंत में निफ्टी 8200 के नीचे ही बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की बढ़त ही बाकी रह गई। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

No comments:

Post a Comment