Saturday 18 February 2017

एनपीएस को चाहिए एनआरआई का पैसा

एनपीएस यानि नेशनल पेंशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए पेंशन रेगुलेटर पीएफआरडीए अब अनिवासी भारतीयों को टार्गेट कर रहा है। अनिवासी भारतीयों को को एनपीएस के बारे में बताने और उनसे निवेश कराने के लिए रेगुलेटर रिटायरमेंट एडवाइजर भी नियुक्त करेगा। इसके लिए पेंशन रेगुलेटर रिटायरमेंट एडवाइजर नियुक्त करेगा। रिटायरमेंट एडवाइजर अनिवासी भारतीयों से फोन के जरिए संपर्क करेंगे और एनपीएस में निवेश करने को कहेंगे। इतना ही नहीं विदेशी संस्थाओं को रिटायरमेंट एडवाइजर बनाने पर विचार किया जा रहा है।

नेशनल पेंशन सिस्टम में देश के करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने निवेश किया है। अभी महीने में औसतन 150 एनआरआई एनपीएस से जुड़ रहें है। पीएफआरडीए एनपीएस की ग्रोथ 35 फीसदी तक लाना चाहता है और इसके लिए अनिवासी भारतीयों पर नजर है।

Intraday Calls back to back technical support and more just click here for you Stock market trading http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment