Thursday 2 February 2017

इन खबरों वाले शेयरों पर रखें पैनी नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

सोना कोयो

कंपनी जापानी प्रोमोटर को 84 रुपये प्रति शेयर पर पूरा हिस्सा बेचेंगी। जेटीईकेटी कॉर्प ने 26 फीसदी हिस्से के लिए ओपन ऑफर दिया। ये डील 419 करोड़ कैश में पूरी होगी।

सीसीएल प्रोडक्ट्स

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में सीसीएल प्रोडक्ट्स का मुनाफा 76.2 फीसदी बढ़कर 45.8 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में सीसीएल प्रोडक्ट्स का मुनाफा 26 करोड़ रुपये रहा था।


वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में सीसीएल प्रोडक्ट्स की आय 34.6 फीसदी बढ़कर 286.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में सीसीएल प्रोडक्ट्स की आय 212.9 करोड़ रुपये रही थी।


साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सीसीएल प्रोडक्ट्स का एबिटडा 45.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 77.2 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सीसीएल प्रोडक्ट्स का एबिटडा मार्जिन 21.4 फीसदी से बढ़कर 26.9 फीसदी रहा है।



कमिंस इंडिया

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में कमिंस इंडिया का मुनाफा 11.3 फीसदी बढ़कर 198.1 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में कमिंस इंडिया का मुनाफा 178 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में कमिंस इंडिया की आय 17.9 फीसदी बढ़कर 1453.3 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में कमिंस इंडिया का मुनाफा 1233.1 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कमिंस इंडिया का एबिटडा 172.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 226.5 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कमिंस इंडिया का एबिटडा मार्जिन 14 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी हो गया है।

पेट्रोनेट एलएनजी, गेल

सरकार ने एलएनजी इंपोर्ट पर ड्यूटी घटाई। एलएनजी को ट्रांसपोर्ट ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment