Friday 3 February 2017

सेंसेक्स और निफ्टी सुस्त, मिडकैप शेयरों में तेजी

घरेलू बाजारों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। इस गिरावट के माहौल में निफ्टी 8725 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 28200 के करीब नजर आ रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है।

एफएमसीजी, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि मेटल, फार्मा, आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 20,123 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

Want to GRAB maximum profit from the SHARE MARKET click here to subscribe us http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment