Wednesday 22 March 2017

मिडिल क्लास के लिए होमलोन हो सकता है सस्ता!

घर खरीदने के बारे में लंबे समय से सोच रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मिडिल क्लास के लिए होमलोन सस्ता हो सकता है। जिस व्यक्ति की आय 12 लाख रुपये सालाना है और वह 9 लाख रुपये तक का लोन लेता है तो उसको 4 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा 18 लाख रुपये तक सालाना आय वाले व्यक्ति द्वारा 12 लाख रुपये तक का लोन लेने पर 3 फीसदी तक की छूट का एलान भी संभव है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू इस संदर्भ में आज दोपहर गाइडलाइन जारी कर सकते हैं जिसके लिए एनएचबी यानि नेशनल हाउसिंग बैंक को नोडल एजेंसी बनाया जा सकता है जिसके लिए आज दोपहर एनएचबी के साथ मसौदे पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

Nse&Bse tips, Intraday tips is also the part of our advisory recommendations you can also know more if you are interested in Financial Trading click here subscribe us free >> Free Stock Cash Tips

No comments:

Post a Comment