Monday 22 May 2017

निफ्टी में सुस्ती, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत


ऊपरी स्तरों पर घरेलू बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली है। दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा नीचे फिसला है, जबकि सेंसेक्स ने 150 अंकों की तेजी गंवाई है। आज के कारोबार में निफ्टी 9498.65 तक पहुंचा था, तो सेंसेक्स ने 30712.15 तक दस्तक दी थी। इस समय निफ्टी 9440 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 30550 के करीब है।

मिडकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली हावी हुई है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों की भी अब पिटाई हो रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर 14550 के स्तर पर आ गया है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 14762 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलैकप इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 15181.2 के स्तर पर आ गया है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 15350 के करीब तक पहुंचा था।

Free Stock Tips and more >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

No comments:

Post a Comment