Thursday 18 May 2017

आईआरबी इनविट ₹102 पर लिस्ट >> शेयर मार्किट की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


मुफ्त सुब्स्क्रिप्शन के लिए यहाँ क्लिक करें >> http://www.ripplesadvisory.com/free-trial.php

देश के पहले इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की बाजार में लिस्टिंग हो गई है। एनएसई पर आईआरबी इनविट 102 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है। आईआरबी इनविट ने लिस्टंग के लिए 102 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया था। लिस्टिंग के बाद आईआरबी इनविट 105 रुपये तक ऊपर पहुंचा।

आईआरबी इंफ्रा के एमडी, वीरेंद्र म्हैसकर ने बताया कि इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फंड के इश्यू से 5000 करोड़ रुपये की रकम जुटाई गई है। आईआरबी इनविट में 700 किलोमीटर लंबी सड़क के साथ 6 प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है। आईआरबी इनविट 5900 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को संभालेगा और आगे चलकर इसमें और प्रोजेक्ट भी शामिल किए जा सकते हैं। आईआरबी इनविट से 9.5 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ और 12 फीसदी का रिटर्न मुमकिन लग रहा है।

No comments:

Post a Comment