Monday 19 June 2017

आज से खुला सीडीएसएल का आईपीओ

Get stock premium tips by Ripples Financial Advisory- Or Call on 9644405056

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड यानी सीडीएसएल का आईपीओ आज से 21 जून तक के लिए खुल गया है। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 154 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी इस इश्यू के जरिए 520 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ का प्राइस बैंड 145 रुपये से 149 रुपये के बीच रखा गया है। जबकि लॉट साइज 100 शेयर का है।

सीडीएसएल की प्रोमोटर बीएसई है जिसकी कंपनी में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ के बाद बीएसई की कंपनी में हिस्सेदारी घटकर 24 फीसदी रह जाएगी। आईपीओ के बाद सीडीएसएल का शेयर एनएसई पर लिस्ट होगा। सीडीएसएल देश की पहली लिस्ट होने वाली डिपॉजिटरी कंपनी है।
मोतीलाल, एंजेल ब्रोकिंग, निर्मल बंग, एलकेपी सिक्योरिटीज, केआर चोकसी, आईसीआईसीआई डायरेक्ट औऱ जीईपीएल कैपिटल की सीडीएसएल के आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह है।

No comments:

Post a Comment