Monday 10 July 2017

एक ऐसा शेयर, जो 6 महीने में करेगा मालामाल



 
टॉप पिक के तौर पर त्रिवेणी इंजीनियरिंग का शेयर चुना है और इसमें 95 रुपये के लक्ष्य के साथ अगले 6 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है। त्रिवेणी इंजीनियरिंग यूपी में स्थित चीनी कंपनी है और ये भारत की तीसरी सबसे बड़ी चीनी उत्पादक है। कंपनी के 7 चीनी मिल है और अप्रैल 2107 के बाद कंपनी का चीनी प्रोडक्शन ग्रोथ करीब 41 फीसदी बढ़ा है। जबकि यूपी में प्रोडक्शन ग्रोथ 24-25 फीसदी रही थी। वित्त वर्ष 2018 के लिहाज से कंपनी की अनुमानित बुक वैल्यू 45 रुपये की होगी और पीई करीब 3.5 का होगा। कंपनी की इक्विटी करीब 25.80 करोड़ रुपये की है और मार्केटकैप 1950 करोड़ रुपये का है। कंपनी में प्रमोटर का हिस्सा करीब 68 फीसदी है।

Get Free Subscriptions and more in Indian Stock Market >> http://ripplesadvisory.com


एस पी तुलस्यान का कहना है कि वित्त वर्ष 2017 में कंपनी ने 336 करोड़ रुपये का कैश प्रॉफिट किया था जो वित्त वर्ष 2016 में 51 करोड़ रुपये था यानी तकरीबन 6 गुना कैश प्रॉफिट में उछाल आया था। उसी हिसाब से मुनाफे में भी उतना ही उछाल आया था। अगर इनका कैश ईपीएस देखें तो 13 रुपये के आसपास था। वित्त वर्ष 2018 में कंपनी का कैश प्रॉफिट बढ़कर 360 करोड़ के आसपास जा सकता है। इन सभी मुद्दों को देखते हुए लगता है कि कंपनी का शेयर अपने वर्तमान भाव से 95 रुपये के लक्ष्य तक जा सकता है।

No comments:

Post a Comment