Wednesday, 12 April 2017

सेंसेक्स 105 अंक टूटा, निफ्टी 9200 के आसपास

राजनीतिक उठापटक ने बढ़ाई ग्लोबल बाजारों की टेंशन बढ़़ा दी है जिसके चलते कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए। कल के कारोबार में एप्पल में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर ट्रंप ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि चीन के साथ न देने पर वे खुद समाधान करेंगे। उधर रूसी राष्ट्रपति को सीरिया पर और ज्यादा वार की आशंका है। इन आशंकाओं के बीच यूरोपीय बाजार में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। वहीं एशियाई बाजारों में आज कोस्पी को छोड़ कर सभी अहम इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। उधर कच्चा तेल उछलकर 56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है जबकि सोने में 1.5 फीसदी की तेजी दिखी है और इसका भाव 1273 डॉलर के पार चला गया है।

इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी सुस्ती के साथ ही हुई है। आज के शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने के मिल रही है। वहीं बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भी सुस्ती दिख रही है। हालांकि मेटल, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन बाजार को आज छोटे और मझोले शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है।

For more Financial Market ideas visit us at Ripples Financial Advisory, Indore @9644405056

No comments:

Post a Comment