नई दिल्ली. ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली बढ़ने से मेंथा तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में मेंथा ऑयल का भाव करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1790 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया है.
मेंथा ऑयल का भाव चेक करें
आज सुबह शुरुआती कारोबार में (10.20 बजे के आसपास) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर नवंबर डिलीवरी के लिए मेंथा ऑयल का भाव 0.82 फीसदी या 14.60 रुपये की गिरावट के साथ 1790 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. इस दौरान इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम 104 लॉट में रहा है. इसी तरह से दिसंबर में डिलीवरी वाले मेंथा तेल का भाव 17 रुपये या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 1808.20 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.
कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऊपरी स्तरों पर मेंथा ऑयल में मुनाफावसूली से इसके भाव में गिरावट आई है. इसके अलावा खपत उद्योगों की तरफ से मांग में कमी और हाजिर बाजार में सप्लाई बढ़ने से मेंथा तेल की कीमतों में गिरावट आई है.
क्या करें निवेशक ?
कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक आज के कारोबार में मेंथा ऑयल में दबाव और बढ़ सकता है. कार्वी के रिसर्च हेड रवि सिंह के मुताबिक 2-3 हफ्ते से मेंथा ऑयल का भाव 1800 का स्तर पर टिक नहीं पा रहा है. उनका कहना है कि MCX पर मेंथा ऑयल का नवंबर कॉन्ट्रैक्ट अगले हफ्ते के अंत तक 1750-1770 तक का स्तर दिखा सकता है.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक
भारत दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मेंथा ऑयल का उत्पादन करता है. मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफ्केशनरी उत्पादों में होता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मेंथा निर्यातक भी है.
Two days Free Trials and best services packages for dealing in Stock market click here to get
>> Commodity Market tips One Missed call on @ +91-9644405056
No comments:
Post a Comment