Tuesday, 4 December 2018

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव


ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में इस हफ्ते ओपेक की बैठक है। इस बैठक में आगे की प्रोडक्शन पॉलिसी तय होगी। इस मौके पर ओपेक रूस जैसे नॉन ओपेक देश से भी चर्चा करेगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रोडक्शन कटौती पर सहमति बन सकती है। गोल्डमैन सैक्स ने मौजूदा ट्रेंड में ओपेक और रूस के कच्चा तेल उत्पादन में करीब 13 लाख बैरल कटौती की जरुरत बताई है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में कल की तेजी के बाद आज भी कच्चा तेल करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ब्रेंट 62 डॉलर के ऊपर है। जबकि नायमेक्स क्रूड का दाम 53 डॉलर के पार चला गया है। हालांकि अमेरिका में उत्पादन लगातार बढ़ रहा है ऐसे में ओपेक की चिंता भी बढ़ रही है।


उधर कल की तेजी के बाद लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम करीब 0.5 फीसदी फिसल गया है। दूसरे मेटल भी कमजोर हैं। चीन में भी आज सुस्त कारोबार हो रहा है। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी खत्म हो गई है। डॉलर की कीमत 70.50 रुपये के नीचे आ गई है।


स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह


एनसीडीईएक्स धनिया (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 6540 रुपये, स्टॉपलॉस - 6380 रुपये, लक्ष्य - 6800 रुपये


एनसीडीईएक्स कैस्टर सीड (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 5480 रुपये, स्टॉपलॉस - 5340 रुपये, लक्ष्य - 5680 रुपये


आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह


एमसीएक्स सोना : खरीदें - 3750 रुपये, स्टॉपलॉस - 3700  रुपये, लक्ष्य - 31200 रुपये


एमसीएक्स कच्चा तेल : खरीदें - 30800 रुपये, स्टॉपलॉस - 30700 रुपये, लक्ष्य - 3840 रुपये


एमसीएक्स कॉपर : खरीदें - 440 रुपये, स्टॉपलॉस - 438  रुपये, लक्ष्य - 446 रुपये

We provide you sure shot Commodity & Equity Market Tips, Intraday tips, share market tips, Mcx bullion tips, Mcx tips, Crude tips, Stock tips, Future and Cash tips with Technical & Fundamental Research.

Contact us @ +91-9644405056
Source: Moneycontrol

No comments:

Post a Comment