Thursday 22 September 2016

यूएस फेड ने नहीं बढ़ाई दरें, दिसंबर में दरें बढ़ने के संकेत

पूरी दुनिया की नजरें जिस फैसले पर टिकी थी वो आ गया है। यूएस फेड की बैठक में दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया है। 

 

हालांकि फेड चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने दिसंबर में दरें बढ़ाने के संकेत जरूर दिए है। यू्एस फेड ने ब्याज दर 0.5 फीसदी पर बरकरार रखी है। इसके अलावा डिस्काउंट रेट 1 फीसदी और फेड फंड रेंज 0.25-0.50 फीसदी पर स्थिर रखी गई है। यूएस फेड ने साल अंत तक दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं। इस साल 1 बार, 2017 में 2 और 2018, 2019 में 3 बढ़ोतरी संभव है।

 

यूएस फेड के मुताबिक देश की रोजगार की स्थिति में और सुधार हुआ है। यूएस इकोनॉमी की रफ्तार में भी तेजी आई है। जॉब मार्केट का हाल बेहतर हुआ है। पिछले कुछ महीनों में रोजगार बढ़ा है और बेहतर रोजगार से दरें बढ़ाने की गुंजाइश भी बढ़ी है। लेकिन अभी अर्थव्यवस्था में और मजबूती का इंतजार है। 

 

Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90

No comments:

Post a Comment