Monday, 24 October 2016

सैमसंग के बाद अब आईफोन 7 फोन फटने की खबर

Get live News Updates visit us at http://ripplesadvisory.com/free-trial.php or One Missed Call on @9303-093093 

 

 सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फटने की खबर आने के बाद अब खबर ये आ रही है कि हाल ही में लॉन्च हुए एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 7 में भी आग लग गई है। ऑस्ट्रेलिया के साउथ कोस्ट में रहने वाले एक शख्स मैट जोन्स ने जली हुई कार की तस्वीरें शेयर की है जिसमें कथित तौर पर आईफोन 7 की वजह से आग लगी। 

 

जोन्स ने अपना आईफोन 7 कुछ कपड़ों के साथ कार में रखा था। दो बड़े प्रीमियम मोबाइल ब्रांड में आग लगने से खासी चिंता है। इसी महीने सैमसंग आग लगने की घटनाओं के कारण गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगा चुकी है।

No comments:

Post a Comment